जौनपुर में पशु तस्कर ने SOG सिपाही को रौंदा मौत,पशु तस्कर बना रहा निशाना
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जौनपुर के चंदवक में पशु तस्कर के वाहन ने चंदवक थाना के सिपाही दुर्गेश सिंह को रौंदते हुए SOG टीम और चंदवक थाने को चकमा देकर फरार हो गया सिपाही दुर्गेश सिंह की मौत हो गई खुज्झी मोड पर दुर्गेश सिंह के ऊपर पिकअप चढ़ाते हुए भाग निकला,