अनिल गुप्ता रोटरी क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित
संकल्प सवेरा,जौनपुर: रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मैहर देवी मंदिर प्रांगण में स्थित उर्मिला मण्डपम में डांडिया महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देर शाम तक सम्पन्न कार्यक्रम में रोटरी क्लब की कार्यकरिणी सदस्यों की सहमति से सत्र 2022 -23 के अध्यक्ष पद हेतु समाजसेवी रोटेरियन अनिल गुप्ता को अध्यक्ष पद तथा सीए रोटेरियन सूजीत अग्रहरि को सचिव पद हेतु चयनित किया।
इस आशय का प्रस्ताव डॉ क्षितिज शर्मा एवं प्रदीप सिंह ने सदन में रखा, जिसका वर्तमान व निवर्तमान अध्यक्ष नवीन सिंह व कृष्ण कुमार मिश्र सहित उपस्थित रोटरी परिवार ने करतल ध्वनि से समर्थन व स्वागत किया।
नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित किये गए डांडिया उत्सव के अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन व पूर्व अध्यक्ष एम पी एच एफ डॉक्टर क्षितिज शर्मा ने कहा कि अध्यक्ष पद पर किसी व्यक्ति को बैठा देने मात्र से संस्था की जिम्मेदारी पूर्ण नही हो जाती बल्कि जिम्मेदारी और बढ़ जाती है
और आने वाले सत्र में अध्यक्ष व सचिव का कंधे से कंधा मिला कर साथ देना होता है, तभी नेतृवकर्ता को संस्था को बुलंदियों तक पहुंचा पाना सम्भव होता है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पी एच एफ रोटेरियन प्रदीप सिंह जी ने कहा कि इस बात का समर्थन करते है और पूर्ण विश्वास है
कि संस्था के सदस्य पूर्व से भी ज्यादा और तत्परता के साथ आने वाले सत्र में नवचयनित अध्यक्ष अनिल गुप्ता जी व उनकी कार्यकरिणी का समर्थन व सहयोग करेंगे।
अंत मे पूर्व सचिव रोटेरियन देवेंद्र सिंह पिंकू ने कार्यक्रम संयोजकगण रो० रविकांत जायसवाल, रो० विशाल गुप्ता, रो०प्रदीप सेठजी,रो० डॉ अच्युतानन्द कौशिक, रोटेरियन प्रभात शुक्ल जी ,
रोटेरियन कपिल गुप्ता जी को अति मनोहक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अमित पांडे ने किया तथा कार्यक्रम में संयोजक विशाल गुप्ता ,रविकांत जायसवाल व प्रदीप सेठ जी ने कई तरह के मनोरंजक गेम्स भी प्रस्तुत किये जिसमे महिलाओँ व बच्चों के म्यूज़िकल चेयर ईकम्पटीशन,
युगल डांडिया आदि विविध आयोजनों का बच्चो व महिलाओं सहित समस्त रोटरी परिवार ने आनन्द उठाया।
इस अवसर पर प्रदीप सिंह सफायर, अजय कुमार गुप्ता, डॉ एस के सिंह , केके मिश्र, आरएन सिंह ,संजय जायसवाल ,देवेंद्र सिंह पिंकू, ज्ञान प्रकाश तिवारी, यूनाइटेड ड्रीम्स के रौनक गुप्त, द पैसेंजर्स बैंड के अनमोल, सिद्धान्त, राज चौधरी इत्यादि सपरिवार उपस्थित रहे।