‘ग्राम स्वराज अभियान’ के अन्तर्गत आज दूसरे प्रवास में जौनपुर सदर विधानसभा में गभिरन मंडल के ईश्वरपुर सहलदीपुर ग्राम में पहुंच कर सभी घरों में सम्पर्क किया ,साथ ही गांव के प्रभावी वर्ग से भी सम्पर्क करके सभी को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वालें लाभ की जानकारी हासिल की और जो लोग इन योजनाओं से वंचित हैं उनकी एक सूची बनाई और उन्हें गांव के प्रधान एवं बीडीसी से जल्द से जल्द पूरा करानें को कहा इस मौके पर साथ में मडंलअध्यक्ष मदनसोनी पूर्व मडंलअध्यक्ष महेंद्र गांव के प्रधान विनोद कुमार यादव जी बीडीसी लाल बहादुर पासवान मौजूद रहें।