आक्रोशित प्रबंधकों ने कुलपति से की मुलाकात उङाका दल की शिकायत
कुलपति ने विधी संगत कार्रवाई का दिया आश्वासन
जौनपुर संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर गाजीपुर के कॉलेज प्रबंधकों ने गुरुवार को कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की और उङाका दलों की शिकायत की, कि यह नकल की धमकी देकर वसूली करते हैं ।जिसके चलते नोकझोंक का सामना करना पड़ता है।
बता दें कि प्रबंधक संघ के नेता चंद्रेश सिंह, रामानंद सिंह, मानसिंह सुरभान यादव, भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में प्रबंधकों का जत्था पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पहुंचा और उङाका दल टीम विरोध मे प्रदर्शन किया। उन्हें अपराह्न करीब 4 के बाद कुलपति ने मुलाकात का समय दिया गया ।जिसके बाद प्रबंधको का समूह कुलपति प्रो बंदना सिंह से मुलाकात की । इस दौरान परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे। प्रबंधको ने आरोप लगाया कि मौजूदा उड़ाका दल की टीम परीक्षा में वसूली में लिप्त है और जिसके चलते श्री राम लखन शिक्षण संस्थान नकहरा खानदेव बदलापुर में पहुंची और नकल का आरोप लगाते हुए पैसे की डिमांड कर रही थी ।अनायास कर्मचारियों पर दबाव बना रहे थे। जिसके चलते हाथापाई हो गई । इस पर कुलपति प्रो वन्दना सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया की मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जो सही था उस पर कार्रवाई की गई है । आगे जैसा भी होगा उसे पर एक्शन लिया जाएगा ।
परीक्षा नियंत्रक विनोद डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जो अनुशासन तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस अवसर पर प्रबंधक नेता विनय तिवारी, रोहित यादव, विकास कुमार ,संतोष यादव ,संजय सिंह, विनोद तिवारी, अनिल पांडेय ,हरिश्चंद्र सिंह ,संजीव सिंह मौजूद रहे।
=====
उड़ाका दलो की पैसे की डिमांड को लेकर कालेज कर्मियों के बातचीत का ऑडियो वायरल
जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा गठित उड़ाका दल की टीम कॉलेजो मे परीक्षा के दौरान कॉलेज से पैसे की डिमांड कर रही है और वसूली भी कर रही है। नकल और सामूहिक नकल में फसाने की धमकी देकर वसूली कर रही। जिसे लेकर कालेज कर्मियों प्रबंधकों के बीच के वार्ता का आडियो वायरल हो गया है। हालांकि इस आडियो की पुष्टि हिंदुस्तान अखबार नहीं करता है । लेकिन ऑडियो को लेकर हड़का मचा हुआ है।