जौनपुर,संकल्प सवेरा। स्थानीय क्षेत्र के बरईपार धर्मुपुर गांव में ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी मछलीशहर के आदेश पर सप्लाई इंस्पेक्टर अमिता दिवेद्वी ने बरईपार, धर्मूपुर गांव में आकर सैकड़ों कार्डधारकों से राशन को लेकर पूछताछ करके बयान दर्ज करवाया और कोटेदार के घर जाकर स्टाक की जांच के लिए कोटेदार के घर पर गई।
कोटेदार को फोन करने पर उसका मोबाइल बंद आ रहा था। कोटेदार व उसका पूरा परिवार घर छोड़कर ताला बंद करके के फरार हो गया
सप्लाई इंस्पेक्टर अमिता द्विवेदी ने बताया कि कोटेदार द्वारा काफी अनिमियतता की गई है और घटतौली का भी मामला सामने आया है। कोटेदार के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी












