मुंगराबादशाहपुर के रायपुर में राघव महाविद्यालय का पुष्कर धाम से पधारे सन्त दिव्य मोरारी बापू ने किया उद्घाटन
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के रायपुर में नवनिर्मित राघव महाविद्यालय का राजस्थान के पुष्कर स्थित श्रीदिव्य मोरारी धाम से पधारें महामंडलेश्वर स्वामी दिव्य मोरारी बापू ने मंगलवार को शाम लगभग साढ़े चार बजे फीता काट कर एवं भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्रीदिव्य मोरारी बापू ने कहा कि किसी शिक्षा मन्दिर की स्थापना करना सबसे पुनीत कार्य है । शिक्षा मन्दिर की स्थापना से बढ़ कर कोई दूसरा पुनीत कार्य नही है । उन्होंने कहा कि एक मन्दिर की स्थापना करने से जब लोग मन्दिर में पूजन करने जाते है तो उस मन्दिर में पूजन कर अपना भविष्य सवारते है जब कि शिक्षा मन्दिर की स्थापना के बाद उसमें शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों से केवल बच्चों का ही नहीं बल्कि न जाने कितनों का भविष्य सवर जाता है । बापू जी के साथ पुष्कर धाम से पधारे श्री घनश्याम दास जी महाराज ने कहा कि इस शिक्षा मन्दिर की स्थापना भगवान श्री राघव जी के नाम पर हुई है यह शिक्षा मन्दिर निश्चित ही भगवान श्री राघव की कृपा से दिन प्रति दिन उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा । इस अवसर पर श्री राघव महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि व उनकी पत्नी श्रीमती सोनिया गुप्ता ने पुष्कर धाम से पधारे महामंडलेश्वर श्रीदिव्य मोरारी बापू व उनके साथ आए स्वामी घनश्यामदास महाराज समेत अन्य आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण के एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज , धर्मादेवी पीजी कालेज के प्रबन्धक राजेश दुबे , प्रनवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबन्धक डॉ0 प्रमोद के0 सिंह , सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक आलोक गुप्ता , कृष्ण प्रताप सिंह , राजेश गुप्त , राज कुमार गुप्त राजू , वीरेन्द्र गुप्त बाबा , आर्किटेक्ट उमाशंकर , तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन , कामता यादव , मनोज गुप्त , दिनेश गुप्त समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।