आंगनवाड़ी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज।स्थानीय विकासखंड के असरोपुर निवासी आंगनवाड़ी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मंजू उपाध्याय ने अपने मानदेय में सुधार और अन्य मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद एजुकेटर भर्ती सहित मांगों का हल न निकलने पर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंप कर मांगो को पूरा कराने की बात कही।ऐसे में विधायक ने आश्वासन दिया कि अपने स्तर से जितना सम्भव होगा प्रयास किया जाएगा।
ज्ञापन के दौरान कहा कि आंगनबाड़ी कर्मचारी स्कूल पूर्व शिक्षा, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, अनुपूरक पोषाहार, पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, दिशा निर्देशन और संदर्भित सेवाओं की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। महंगाई के इस दौर में उन्हें भारत और राज्य सरकार से केवल 6000 रुपए प्रति माह मानदेय मिल रहा है। उनका कहना था कि सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नए ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति की योजना बनाई है, जो सिर्फ एक सेवा योजना पर कार्य करेंगे और 10313 रुपए प्रति माह वेतन प्राप्त करेंगे।