और रामाशीष पर किस्मत हुई मेहरबान
जेड हुसैन (बाबू)
संकल्प सवेरा,जौनपुर। किसी ने सच ही कहा है कि गरीबी बुरी बला है। वैसे भी आम आदमी की जिंदगी में हमेशा से गरीबी का दख़ल रहा है जिसकी वजह से हर दिन उसे जीने के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है। कभी पेट की आग बुझाने के लिए तो कभी बीमारियो से लड़ने के लिए। इसी तरह का एक मामला देखने को मिला जिले के सैदाबाद-कलवारी गांव में। रामाशीष राजभर कमर की आनुवांशिक बीमारी से जूझ रहा था। मुफलिसी होने की वजह से इलाज नहीं हो पा रहा था।
लिहाजा जिंदगी जैसे-तैसे चल रही थी। पिता हरिनाथ राजभर बेटे की बीमारी का सदमा सहने को मजबूर थे तभी किस्मत अनपर अचानक मेहरबान हो गई। किसी से पता चला कि भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञानप्रकाश से मिलो वो तुम्हारी मदद जरूर करेंगे। हरिनाथ ने किसी तरह भाजपा नेता से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तो उन्होंने फ़ौरन मदद का भरोसा दिलाया। ज्ञानप्रकाश सिंह ने रामाशीष राजभर को मुंबई बुलवाया और देश के प्रतिष्ठित अस्पतालो में से एक हिंदुजा अस्पताल में उसका आपरेशन करवाया।
डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन किया और अब वह पूरी तरह से सीधे चल सकता है। रामाशीष और उसके घर वाले समाजसेवी और भाजपा नेता को आशीर्वाद देते नहीं थक रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि रामाशीष पर किस्मत मेहरबान हो गई। फोन से बात करने पर श्री सिंह ने कहा कि मैंने भी अपनी जिंदगी में तकलीफों को महसूस किया है इसलिए मेरा प्रयास रहता है कि लोगो की यथासंभव मदद की जाय। अपनी जन्मभूमि जौनपुर और यहां के लोगो के लिए मेरा स्नेह हमेशा रहेगा।












