जफराबाद जौनपुर स्थानीय सिरकोनी विकासखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल सुल्तानपुर में पुरातन छात्र सम्मान समारोह हुआ जिसमें जनपद से प्रकाशित दैनिक मान्यवर के स्थानीय संपादक प्रकाश चंद शुक्ला जो इस विद्यालय में प्राथमिक से लेकर जूनियर हाईस्कूल तक शिक्षा ग्रहण किए थे विद्यालय के प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल के पुस्तकालय में बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए फर्नीचर देने की घोषणा किया मुख्य अतिथि दैनिक तरुण मित्र के वरिष्ठ संवाददाता डॉ राम सिंगार शुक्ल गदेला ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर प्रकाश डाला सम्मानित होने वाले पुरातन छात्रों में संपादक प्रकाश चंद शुक्ला ,इंद्र कुमार शुक्ला( अध्यापक) नीरज विश्वकर्मा( पत्रकार), शिव सुंदर( स्वास्थ विभाग) तथा शरद सिंह पत्रकार, शमवील खान( शिक्षा विभाग) आदि पुरातन छात्र मौजूद रहे
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता महेंद्र सिंह पवन कुमार सिंह शेखर श्रीवास्तव तथा जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अफताब आलम संजीव कुमार सिंह निर्मला देवी कुसुमलता चतुर्वेदी निर्मला सिंह अमिता यादव सहित विद्यालय के बच्चे समारोह में उपस्थित रहे अध्यक्षता राम किर्ति सिंह ने किया तथा संचालन प्रधानाध्यापक आफताब आलम ने किया कार्यक्रम में पुरातन छात्रों और शिक्षकों के मिलन पर शिक्षक और पुरातन छात्रों की आंखें उस समय नम हो गई जब शिक्षकों ने अपने पढ़ाए हुए विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया












