एक सप्ताह पूर्व भी आनंद पर हुआ था हमला
दर्शन करने गये युवक की तालाब में डूबकर मौत, तालाब में मिला शव
संकल्प सवेरा,गभिरन ( जौनपुर) 9 अगस्त। खुटहन थाना क्षेत्र के लखनीपुर गाँव निवासी 22 वर्षीय आनंद शर्मा की बिजेथुआ धाम के तालाब में दोस्तों संग स्नान करते समय डूबकर हुई संदिग्ध मौत के मामले में मृतक के पिता का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व भी अपनी सैलून की दुकान बंद कर घर आते समय बदलापुर थाना क्षेत्र के कूहीं गांव स्थित गौरीशंकर मंदिर के पास नहर पर चार पांच की संख्या में मुंह ढंककर आये बदमाशो ने आनंद की साइकिल रोक उस पर हमला कर दिए।
वह जान बचाकर शोर मचाता हुआ मंदिर की तरफ भाग गया। उधन शोरगुल सुन ग्रामीण भी मौके की तरफ दौड़ पड़े थे। तब जाकर उसकी जान बच सकी। घटना की तहरीर भी घनश्यामपुर पुलिस चौकी पर उसी दिन दी गई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। पिता द्वारा दी गयी तहरीर मे भी उक्त घटना का हवाला दिया गया है।
फिलहाल मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए चार आरोपितो को नामजद किए जाने से घटना का रहस्य और भी गहराता चला जा रहा है। इसका पर्दाफ़ाश पुलिस के लिए एक चुनौती से कम नहीं है।