सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी टीम भी लगातार लोगों की मदद कर रही है. प्रवासी मजदूरों को वे फूड पैकेट्स, ड्राई फूड पैकेट्स, पानी की बोतल, चप्पल आदि चीजें बांट रहे हैं.
मुंबई. कोरोना वायरस (Corona Virus) ने लोगों के परेशान कर दिया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशान वो प्रवासी मजदूर (Migrant Laborer) हैं, जो अपने परिवार से दूर फंसे हैं और लॉकडाउन के इन दिनों उनके पास काम भी नहीं हैं. इन लोगों के लिए मुंबई में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बने हुए हैं. अब इस कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम भी शामिल हो गया है. सोनू सूद के बाद अमिताभ बच्चन भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतजाम कर रहे हैं. खबर है कि जल्द मुंबई से 10 बसें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मजदूरों के लिए रवाना होंगी.
कोरोना वायरस के बीच कई सेलेब्स आगे आकर दान कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी टीम भी लगातार लोगों की मदद कर रही हैं. फूड पैकेट्स, ड्राई फूड पैकेट्स, पानी की बोतल, चप्पल आदि चीजें प्रवासी मजदूरों में बांटी जा रही हैं, जो मुंबई से बाहर जा रहे हैं. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की टीम कई प्रवासी मजदूरों को बस से मुंबई से उत्तर प्रदेश पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक, टीम इस गुरुवार (28 मई) को हाजी अली से यूपी के लिए 10 से ज्यादा बसें भेजने के लिए प्लानिंग कर रही है.
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन कोरोना वॉरियर्स की भी लगातार मदद कर रहे है. उन्होंने हाल ही में मुंबई में कई जगह 20 हजार पीपीई किट्स और फूड पैकेट्स डोनेट किए हैं. अमिताभ बच्चन कई सरकारी प्रोजेक्टस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक किया जा सके.फैन्स को सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ आइसोलेशन में रखने की सलाह दे रहे है. एजेंसियों और लोकल अधिकारियों की सहायता से अमिताभ बच्चन की टीम अभी तक अनगिनत मास्क, सैनिटाइजर और 20 हजार से भी ज्यादा पीपीई किट्स मुंबई के अस्पतालों में बांट चुकी है.
खबरों के मुताबिक, 8 मार्च से वह मुंबई में कई जगह रोज 4500 फूड पैकेट्स बंटवा रहे हैं. इसमें हाजी अली दरगाह, एनटॉप हिल, धारावी और जुहू जैसी जगहें शामिल हैं. अमिताभ बच्चन ने करीब 10 हजार ड्राई राशन पैकेट 10 हजार परिवार में बांटे हैं. इसमें एक महीने का राशन शामिल है.