महराजगंज क्षेत्र के बरहूपुर गांव निवासी अमित यादव पुत्र रामनाथ यादव का चयन समीक्षा अधिकारी पद पर हुआ है।अमित यादव पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करके खंड विकास अधिकारी पद और हुआ था।अपनी इस सफलता का श्रेय बड़े पिता दयानाथ यादव कोटेदार व माता जी को दिया।इस सफलता पर ग्राम प्रधान अच्छेलाल पांडेय अमरनाथ यादव उमाशंकर यादव आदि लोगो ने हर्ष ब्यक्त किया है।












