जम्मू-कश्मीर हमले पर पीएम मोदी से निर्देश मिलते ही अमित शाह कश्मीर रवाना
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह आतंकवादियों ने पर्यटकों पर बड़ा हमला कर दिया. पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर आतंकियों ने उनपर गोली चलाई. अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में टूरिस्ट घूम रहे थे, तभी अचानक उनपर गोलीबारी कर दी गई. इस हमले में एक सैलानी की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त सउदी अरब में है।
पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त सउदी अरब में हैं. पीएम ने सउदी से गृह मंत्री अमित शाह को फोन मिलाया और तुरंत पहलगाम जाने का निदेश दिया. गृह मंत्री पहलगाम के लिए दिल्ली से निकल चुके हैं. इससे पहले अमित शाह आईबी चीफ, जम्मू-कश्मीर के डीजी और सेना व सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवल मीटिंग भी की. पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपलब्ध रहे. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. वो तुरंत ही पहलगाम के लिए निकल रहे हैं।बिग ब्रेकिंग जम्मू कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमला हमले में अब तक 26 लोग मारे गए हैं मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है नाम पूछ पूछ कर आतंकियों ने गोली मार