अमेरिकन इंस्टीट्यूट ने किया छात्रों को सम्मानित
प्रतियोगिता के माध्यम से विजेताओं में वितरीत किया पुरस्कार
जौनपुर,संकल्प सवेरा। रविवार को ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वाधान में अमेरिकन इंस्टीट्यूट आफ इंग्लिश लैंग्वेज प्राइवेट लिमिटेड ने छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मौजूद छात्रों ने स्पीच के माध्यम से समाज को महिला सशक्तिकरण, बाल श्रम, बाल विवाह जैसे कई अच्छे संदेश दिया, तथा उससे होने वाले दुष्प्रभाव एवं अंग्रेजी भाषा के फायदे के बारे में बताया। इस दौरान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान तनु प्रजापति, द्वितीय स्थान कीर्ति सिंह एवं तृतीय स्थान हर्षिता राय ने हासिल किया। ओजस भारत फाउंडेशन के संचालक प्रवीण द्विवेदी एवं अमेरिकन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इशांत तिवारी ने छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राहुल साहू, विकास सिंह ने किया। उक्त अवसर पर जय किशन सेठ ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से छात्रों का उर्जा मिलती है।
समय-समय से ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि छात्र अपने जीवन में कम्पटीशन के लिये हमेशा तैयार रहें। इशांत ितवारी ने शिखा सिंह, अवंतिका तिवारी, पूजा श्रीवास्तव, हिना कौसर, शालिनी सिंह एवं आशीष मिश्रा के कार्यों की खूब प्रशंसा की। ओजस भारत फाउण्डेशन एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवीण द्विवेदी ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया। उक्त अवसर पर नवीन सिंह, अजीत मिश्रा, अली मंजर अंसारी सहित आदि लोग उपस्थित रहें।