अम्बेडकर का जीवन संघर्ष समाज के लिये प्रेरणास्रोत: संजीव सिंह
संकल्प सवेरा। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में डा० भीमराव अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन वृहस्पतिवार को उनके मूर्ति स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहीं।
कार्यक्रम के आरंभ में ग्राम प्रधान ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने बारी -बारी से उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। लोगों ने भारत माता की जय और भीमराव अम्बेडकर अमर रहें के नारे लगाए। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता संजीव सिंह ने लोगों से कि बाबा साहेब का जीवन संघर्ष हमारे लिये प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने 19 वीं एवं 20 वीं सदी में तमाम समस्याओं का सामना करते हुए विदेशों से इतनी ऊंची डिग्रियां हासिल की। लेकिन आज अपने घर से 400 मीटर दूरी पर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में मुफ्त की बेसिक शिक्षा के लिए बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय नहीं भेज पा रहें हैं ।
तो ऐसे में बाबा साहेब का सपना कैसे साकार होगा।जिस दिन आपका बच्चा विद्यालय नहीं जाता है बाबा साहेब का जीवन संघर्ष आप पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। समरसता के लिए शिक्षा और संगठन दोनों जरूरी हैं।
कार्यक्रम स्थल पर शाम को मेले का और रात में रंगमंच का आयोजन होगा। आज के कार्यक्रम में ग्राम प्रधान के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण और बच्चे उपस्थित रहें।












