अमन मौर्य को मिली “नई जिंदगी”
भाजपा नेता ने लगवाए कृतिम पैर
जेड हुसैन
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं। चाहे कोरोना कॉल हो या उससे पहले का समय। हर समय गरीबों और जरूरतमंदो के लिए उनका दरवाजा खुला रहता है।
जौनपुर के कुड़ियावा गांव के ही रहने वाले अमन मौर्य एक पैर से विकलांग थे। अमन की मुलाकात श्री सिंह से हुई तो उसने कहा मैं भी स्कूल जाना चाहता हूं लेकिन परिस्थितियां बिल्कुल विपरीत हैं। विकलांग होने के कारण स्कूल आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उसकी बातें सुनकर ज्ञान प्रकाश सिंह ने उस लड़के से कहा कि कि मैं तुम्हारी हर संभव मदद करूंगा। उन्होंने उसे मुंबई आने को कहा और उसने परिजनों से अनुमति लेकर मुंबई पहुंच गया। मुंबई के एक बड़े अस्पताल में ऑपरेशन के द्वारा उसे कृतिम पैर लगाया गया जिससे वह अब आसानी से चल सकता है। कृत्रिम पैर लगने के बाद जैसे अमन मौर्य को नई जिंदगी मिल गई हो।
अमन मौर्य का कहना है कि हमारे घर के माली हालात इतने ठीक नहीं थे कि हमारे परिजन हमें कृतिम पर लगवा सके लेकिन भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने जो किया मै आजीवन उनका आभारी रहूंगा। श्री सिंह द्वारा किए गए अनगिनत कार्यों की जिले भर में प्रशंसा हो रही है।












