सुजानगंज (जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा बर्जी (तासपुर) में ओम सेवा ट्रस्ट द्वारा गठित उजाला महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा बनाये गए अचार, मुरब्बा, पापड़ के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर बतौर मुख्यातिथि कांग्रेस नेता अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) ने उद्घाटन किया जिसमें उपस्थित महिलाओं को चद्दर वितरित करते हुए गरीब असहायों के सेवा में सदैव समर्पित रहने की कसम खाई, कार्यक्रम आयोजक बीरेंद्र गिरी, देवेंद्र सिंह (ग्राम प्रधान बर्जी), नागेंद्र गौतम ( प्रधान तासपुर) ने माल्यर्पण कर स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि-सुरेंद्र नाथ मिश्र (नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर),श्री दयाराम (डी डी ओ जौनपुर),नितिन कुमार (बी डी ओ सुजानगंज जौनपुर) रहे ।