रोहनिया विधायक ने हरी झंडी दिखाकर नदी संरक्षण व पर्यावरण जन जागरूकता रैली को किया रवाना
छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार भी जरूरी: सुरेंद्र नारायण सिंह
रोहनिया,संकल्प सवेरा -आजादी के 75 वें वर्ष गांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के दौरान रोहनिया क्षेत्र के बच्छाव स्थित महामना मालवीय इंटर कॉलेज पर पर्यावरणविद अनिल सिंह के नेतृत्व में प्रधानाचार्य डॉक्टर चंद्रमणि सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सुबह 11 बजे वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्रों द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व विशिष्ट अतिथि वन विभाग के डीएफओ महावीर कौजालगी ने हरी झंडी दिखाकर नदी संरक्षण व पर्यावरण जन जागरूकता रैली को रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ संस्कार भी बहुत जरूरी है।
तथा विशिष्ट अतिथियों ने उपस्थित कॉलेज के छात्र छात्राओं को पर्यावरण व जल संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डीएफओ महावीर कौजालगी व सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह ने कालेज परिसर में फलदार एवं छायादार पौधारोपण किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाईराम यादव, रामनारायण पटेल, सुरेंद्र प्रताप ,मनीष कुमार ,काशीनाथ ,विनय कुमार ,जितेंद्र कुमार, वनरक्षक राहुल बलवंत एवं बाबूलाल यादव सहित अध्यापक गण व कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।