खुटहन क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गॉव में गुरुवार की अलसुबह तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन रिहायशी छप्पर समेत घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिससे किसान परिवार खुले आसमान के
नीचे रहने को विवश हो गया है।
गॉव निवासी त्रिलोकी नाथ यादव का कच्चा घर है। जिस पर वह छप्पर रखकर अपना जीवन गुजर बसर कर रहे थे। गुरुवार की अलसुबह जब सभी लोग घर मे सो रहे थे उसी समय अचानक घर से आग की लपटें उठने लगी। धुँवा व जलने की आवाज सुनकर जगे परिजनों के शोरगुल सुनकर पहुचे ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह से काबू पाया। तब तक त्रिलोकी नाथ का तीन रिहायशी छप्पर समेत उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।











