6 महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिएः डॉ ऋषभ यादव
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जौनपुर संकल्प सवेरा। जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। यें बातें डॉक्टर ऋषभ यादव ने ईशा हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में कहीं। शिविर में अब तक 68 के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया।
जानकारी के अनुसार नगर ईशा हास्पिटल में स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कं.लि. के संयुक्त तत्वाधान मे आज ईशा हास्पिटल मडयिाहूं पडाव जौनपुर पर निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कं लि. के सभी स्वास्थ्य बीमा धारक का मधुमेह, ई०सी०जी०, ब्लड प्रेशर एवं बी० एम० आई० के साथ जनरल फिजिशियन, न्यूट्रिशियन तथा मानसिक समस्या की जांच की गयी
और दवाये वितरीत कि गयी इस कैम्प के उपरान्त जो भी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के मेडिकल बीमा धारक जांच व चेकप कराते है तो उन्हे सभी जांचो पर 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इस मौके पर डा० ऋषभ यादव एम०डी० मेडिसिन, डा० प्रिया श्रीवास्तव डायट्रिशियन, डा० अरविन्द प्रजापति साइकोथेरेपिस्ट,
संचालन अरविन्द दिवाकर,हास्पिटल प्रशासक आमिर सुहेल क्वालिटि मैनेजर, नर्सिग स्टाफ नीतू यादव, निलेश पाल, स्टार हेल्थ की तरफ से संजय गुप्ता ब्रांच मैनेजर, विक्रम आदि उपस्थित रहे।












