ब्लॉक संसाधन केंद्र पर इक्कीस सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने किया बैठक
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर इक्कीस सूत्रों की मांगों पर विचार विमर्श करने के लिए शिक्षक संघ ने बैठक किया।
बता दें कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षक संघ द्वारा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षकों द्वारा इक्कीस सूत्रों की मांगों पर विचार विमर्श किया गया।
जिला पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद विक्रम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस समय एस्पा लगाया गया है। जिसकी वजह से हम सभी शिक्षक इस समय अपनी आवाज को उठाने के लिए प्रदर्शन नही कर पा रहे है। इसलिए सभी शिक्षकों से यह आग्रह है वह अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के माध्यम से जरूर विरोध जताए।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, धीरेंद्र पाल, अखिलेश चन्द यादव, विजय सिंह, श्याम बहादुर, जीत बहादुर सिंह, सुनीता त्रिपाठी, विजय लक्ष्मी मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, सौम्या श्रीवास्तव, आकांक्षी कुमारी, कुमुदुनी अस्थाना, शशि सिंह, अभिषेक सिंह, आस्था यादव आदि मौजूद रहे।