शिक्षकों और छात्रों ने पौधरोपण करने की ली शपथ।
सभी छात्र छात्राएं एवं शिक्षक पांच पांच वृक्ष लगाएंगे।डॉ0 विजय बहादुर सिंह
संकल्प सवेरा सिकरारा। क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय में आज पौधरोपण का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षको के साथ साथ समस्त छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,पौधरोपण के उपरांत महाविद्यालय के संचालक डॉ 0 विजय बहादुर सिंह ने समस्त छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि धरा की सुंदरता इन हरे भरे वृक्षों से है और इन्ही की बदौलत हम सब आज जीवित रहकर शुद्ध हवा प्राप्त कर रहे है ,
इसलिए हमारी आप की भी जिम्मेदारी बनती है की इस धारा को हमेशा हरा भरा रखे जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी शुद्ध हवा और प्राकृतिक वातावरण में जीवन यापन कर सके।डॉ 0 सिंह ने सभी उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को सपथ दिलाया कि आप सभी लोग कम से कम पांच वृक्ष लगाएंगे।
कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह,आनंद कुमार सिंह,अखिलेश सिंह,डॉ0मधुबाला मिश्रा, डॉ0प्रियंका सिंह,डॉ0सुधाकर सिंह,डॉ0संजय सिंह,डॉ 0 महेश मौर्य,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन तिलक राज सिंह ने किया।












