कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद
संकल्प सवेरा,वाराणसी। जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 30 व 31 दिसंबर को बंद करने का आदेश दिया है। डीएम के आदेशानुसार वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने सभी स्कूलों को इस बाबत आदेश जारी कर दिया है
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि वाराणसी में प्रात:काल भीषण ठंड एवं शीतलहर के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, निजी एवं मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, मदरसों, सीबीएससी, आईसीएससी विद्यालयों में दिनांक 20/12/2022 एवं 31/12/2022 को सभी छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया गया है













