अनुशासन से होता है बच्चों का सर्वागीण विकास : बीएसए
बरैयाकाजी में वार्षिकोत्सव समारोह
का आयोजन
बीएसए ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
जौनपुर,संकल्प सवेरा। विकासखंड करंजाकला के बरैयाकाजी अभिनव प्राथमिक विद्यालय पर वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया और शिक्षा व्यवस्था में किसी तरह लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसए डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि अनुशासन से ही बच्चों का सर्वागीण विकास होता है जो शिक्षकों व बच्चों दोनों पर लागू होना चाहिए ।सामाजिक आर्थिक राजनीतिक सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमो मे यदि सभी लोग अनुशासित रहकर काम करते हैं तभी सफलता की पराकाष्ठा को छूते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने से बच्चे में विद्यालय के प्रति रुचि उत्पन्न आत्मविश्वास पैदा होता और नामांकन के बाद ठहराव को बढ़ाता है। विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने कहां की शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति बहुत ही संवेदनशील रहे।
किसी भी कार्यक्रम का आगाज अगर अच्छा है तो अंजाम निश्चित अच्छा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश ने कहा कि शिक्षक अपना सर्वस्व लुटा कर अपने बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाने का काम करना चाहिए , यही सबसे बड़ी शिक्षकों की सेवा है ।उन्होंने गर्मी के हालात को देखते हुए विद्यालय के समय परिवर्तन की सराहना की।
मुख्य अतिथि गोरखनाथ पटेल को सभी शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राममूरत यादव, रविंद्र बहादुर सिंह, जय सिंह, राजन सिंह ,चंद्रभूषण ,बृजेश पांडे, संदीप चौधरी, सतीश मौर्य ,राम सिंह, मोहम्मद हाशिम ,अखिलेश यादव ,किरण बाला पांडे ,
विजयलक्ष्मी, महेंद्र निषाद, वीरेंद्र, शाहिद अख्तर खान ,हरिश्चंद्र, राजेश यादव ,अशोक कुमार गौतम, राजेश गौतम मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन संजय यादव और आभार ज्ञापन निरंजन प्रसाद ने किया।












