जौनपुर 16 मई 2020 – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं अशोक कुमार द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय एवं अन्य अधिकारियों के साथ मुंगराबादशाहपुर के पांडेपुर में जौनपुर-इलाहाबाद बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। यहां आने वाले प्रवासी मजदूर जो मुंबई से ट्रकों से आ रहे थे उन्हें बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। शासन के निर्देशानुसार सभी को बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थल तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। जिसके लिए बॉर्डर पर 10 बस लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी मजदूर पैदल न चले न ही असुरक्षित तरीके से ट्रकों से जाएं। प्रत्येक थाने स्तर पर एक बस तथा बॉर्डर पर चार-चार बसें प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता होने पर और भी बसें लगाई जाएंगी।