जौनपुर।यूपीएससी की परीक्षा में महिला संवर्ग मे प्रथम तथा देश में तीसरे स्थान पर कब्जा कर आइ ए एस बनी प्रतिभा वर्मा के आवास पर अपना दल (एस)के जिला महासचिव नितेश पाठक दारा ने पहुंच कर बधाई दी।उन्होंने कहा कि आज प्रतिभा की प्रतिभा पर क्षेत्र और जनपद के लोगों को गर्व है।प्रतिभा आज बच्चियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।बच्चियों को ही नहीं अपितु सभी युवाओं को इस बच्ची से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। गौरतलब हो कि हाल में यूपीएससी की परीक्षा मे महिला संवर्ग मे प्रथम स्थान पाने वाली क्षेत्र के गैरवाह गांव निवासी शिववंश वर्मा की बेटी प्रतिभा वर्मा ने पूरे देश में अपने नाम का डंका बजा दिया था।जानकारी होते ही अपना दल एस के जिला महासचिव नितेश पाठक दारा ने रविवार को प्रतिभा के आवास पर पहुंच कर उन्हें बुके देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभ कामना दिए।

परिश्रम का फल ही है जो एक सामान्य परिवार की बेटी आप सब के सामने है l
श्रीमती ऊषा जी एवं श्री सुवंश वर्मा जी द्वारा सभी के प्रति आभार जताया गया यह कहते हुए की बेटी के सुनहरे कार्य के कारण आज धन्य हो गया, अब इस जिंदगी से कोई शिकायत नहीं रही, आप भी अपने होनहार को शिक्षा की और ले जाये l
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक श्री छोटेलाल पटेल, अध्यक्ष दीपक पटेल, उपध्यक्ष श्री शिवनायक एवं लालबहादुर पटेल संगठन मन्त्री शेषनारायण व राकेश, मन्त्री छोटेलाल, मिडिया अरविन्द, कोषाध्यक्ष गंगा प्रसाद, सभाजीत के साथ जागृती के विजय कुमार, विनय कुमार, बाजीगर जिलापंचायत, ब्लाक प्रमुख राकेश, ब्यवसायी चंद्रभान वर्मा, श्रीमती संयोगिता चौहान सहीत उनकी सम्पूर्ण टीम रही l
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ महा मन्त्री शरद पटेल ने किया l