‘गीत ये पलाश के’ हुआ विमोचन
जौनपुर-कोशिश संस्था के संस्थापक , बी.एच. यू. के प्रो० श्री वशिष्ठ अनूप की जौनपुर आमद पर ‘कोशिश’ के अध्यक्ष प्रो०आर.एन.सिंह के आवास (परमानतपुर)में डा०पी.सी.विश्वकर्मा की अध्यक्षता और सभाजीत द्विवेदी प्रखर के संचालन में भव्य काव्य गोष्ठीआयोजित हुई
इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद अष्ठाना की पुस्तक ‘गीत ये पलाश के’ का विमोचन भी हुआ.साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित जनार्दन प्रसाद अस्थाना के गीत संगीत को का विमोचन हुआ कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए अस्थाना जी के कवि कर्म पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके गीतों में माधुरी और मानवीय संवेदना को रेखांकित किया ख्यात कवि व समीक्षक प्रोफेसर आलोक वशिष्ठ मुख्य अतिथि रहे आयोजक प्रोफेसर आरएन सिंह ने गीतकार अस्थाना अंगवस्त्रम और माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें कोशिश के संचालक मंडल का अध्यक्ष घोषित किया पोस्टिंग में निसार अहमद का शेर टेढ़ी-मेढ़ी रास्तों पर फूल भी है कांटे भी हैं यह सफर मोहब्बत का है सांप भी है सीढ़ी भी है, खूब पसंद किया गया इस मौके पर डॉ विमला सिंह असीम मछलीशहरी सुशील दुबे आरती सोनकर प्रमोद जी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे