संकल्प सवेरा यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात करने पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर बन सकती है। हालांकि अखिलेश यादव ने पहले से ही कई छोटी पार्टियों से गठबंधन किया है। फिलहाल अभी शिवपाल यादव से गठबंधन पर बात नहीं बन पाई है। अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच बैठक करीब 20 मिनट से ज्यादा चली है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों झांसी दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव की जमकर तारीफ की थी, इससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि जल्द ही अखिलेश और शिवपाल की पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है। अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए कहा था कि ये सरकार हमारे काम का उद्घाटन कर रही हैं। इस बार मुख्यमंत्री ने खेल खेला। प्रधानमंत्री जी से हमारे चाचा के काम के उद्घाटन का फिर से उद्घाटन करा दिया। उन्होंने कहा जो बांध हमारी सरकार के समय बन रहा था उसका भी काम रोक दिया गया
दो सप्ताह पहले भी गठबंधन पर शिवपाल ने रखा था सस्पेंस
करीब दो सप्ताह पहले इटावा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि यूपी में सत्ता परिवर्तन तय है। योगी सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। इसीलिए सरकार की विदाई तय है। सपा से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल सिंह चुप्पी साधे रहे लेकिन दो टूक कहा था, यूपी के चुनाव देश की दिशा तय करने जा रहे हैं। यूपी से भाजपा के सफाए के साथ ही केंद्र में भाजपा के पतन का मार्ग प्रशस्त होगा। महंगाई और किसान मुद्दे भाजपा को उखाड़ फेकेंगे