अजय त्रिपाठी ने पौधरोपण कर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन
धूम धाम से मनाया गया अखिलेश का जन्मदिन
संकल्प सवेरा जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन गुरूवार को धूम धाम से मनाया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण व केक काटा और अखिलेश यादव के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता पूर्व सदस्य जिला पंचायत अजय त्रिपाठी ने अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का बखान किया । आगे उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं चलाया था।
भाजपा नेता अब पुराने कार्यों के फीते काटकर उसका श्रेय लूटना चाहती है। इसके पूर्व अजय त्रिपाठी ने अपने दर्जनो सहयोगी कार्यकताओ पदाधिकारीयो के साथ जफराबाद विधानसभा के धर्मापुर ब्लाक के करमही ग्राम में ग्राम प्रधान अनिल यादव की उपस्थिति में पूर्व सीएम के जन्मदिन पर पौधरोपण किया ।
इस मौके पर आनन्द यादव, कैलाश, शिवान्स, सचिन कुमार, सुर्यदार यादव, रामयश विश्वकर्मा, अमिताब विश्वकर्मा, सहित आदि लोग रहे।












