मारपीट के बाद कपड़े की दुकान में लगाई आग,लाखों का नुकसान
भुक्तभोगी की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक नहीं किया कार्रवाई
करंजाकला,संकल्प सवेरा। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजारामपुर बाजार में मारपीट के बाद दबंगों ने कपड़े की दुकान में आग लगा दिया। जिसमें लाखों का कपड़ा जलकर राख हो गया। भुक्तभोगी की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
नेवादा ईश्वरी सिंह गांव निवासी रोकेलाल यादव की बैजारामपुर बाजार में राजकुमारी वस्त्रालय के नाम से कपड़े की दुकान है। जो शनिवार की देर शाम दुकान के मालिक और बाजार के कुछ लोगों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद मारपीट हो गई। जिसके बाद दबंगों ने कपड़े की दुकान में आग लगा दिया।आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि पल भर में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।आग भुक्तभोगी की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे दर्जनों की संख्या में लोग भी आग बुझाने में नाकाम रहे। भुक्तभोगी ने थाने पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया। सूचना के बाद भी पुलिस दबंगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते बाजार वासियों में रोष व्याप्त है।
सराय ख्वाजा थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है












