शिक्षित होकर स्वयं के साथ समाज को भी विकसित करने में अग्रणी योगदान देना चाहिए: कृपाशंकर सिंह
पार्वती पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना 21वां वार्षिकोत्सव, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
मां इस धरती पर सबसे बड़ी देवता होती है: ओमप्रकाश सिंह
केराकत,जौनपुर, संकल्प सवेरा। क्षेत्र के ग्राम कुसरना हनुमान नगर स्थित पार्वती पब्लिक स्कूल में रविवार पूर्वाह्न विद्यालय का इक्कीसवां वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान नृत्य, गीत, नाट्य व देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। बच्चों के आत्मविश्वास और मंचीय कौशल की सभी ने सराहना की।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षा धनोपाजर्न के लिए नहीं है। यह समाज सेवा के लिए है। सभी को शिक्षित होकर स्वयं विकसित होने के साथ ही समाज को भी विकसित करने में अग्रणी योगदान देना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “मां इस धरती पर सबसे बड़ी देवता होती है, जिनके संस्कारों से बच्चे का भविष्य आकार लेता है।”
वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिनेशचंद सिंह ने कहा कि “विनम्रता व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा गुण है। समर्पित भाव से शिक्षा ग्रहण करने वाले शिष्य को गुरु श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करते हैं, जिससे उसका सर्वांगीण विकास होता है।”
अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और सांस्कृतिक समृद्धि का सजीव उदाहरण बना।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह, प्रदीप सिंह अध्यक्ष पेट्रोलियम संघ जौनपुर, श्याम राज सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य,प्रधानाचार्य अरुण पाण्डेय, शिक्षक राजीव सिंह, सरिता सिंह, अतवारु विश्वकर्मा, सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक संजय सिंह ने की किया। विद्यालय के संरक्षक रामऔतार सिंह ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष तिवारी द्वारा किया गया।

















