बरातियों से मारपीट के बाद दबंगों ने दूल्हे समेत तीन को पीटा
करंजाकला,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में शुक्रवार को दबंगों ने मारपीट कर दूल्हा समेत तीन को घायल कर दिया। इसमें एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी दुर्गेश राजभर पुत्र स्वर्गीय बाबू लाल राजभर की बृहस्पतिवार को शादी थी। बरात में किसी बात को लेकर गांव के कुछ लोगों से मारपीट हो गई थी। सुबह बरात से लौटे दूल्हा दुर्गेश राजभर, उसके बड़े भाई नरेश राजभर व रिश्तेदार गांव में मारपीट करने वालों के घर पूछने के लिए चले गए। दबंगों ने लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
इसमें दूल्हा दुर्गेश राजभर(25), नरेश राजभर(32), रविंद्र राजभर (40) घायल हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी। पुलिस घायलों को थाने लाई, इसके बाद मेडिकल के लिए करंजाकला भेजा गया। नरेश राजभर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। करौंदी गांव में मारपीट को लेकर तनाव बना है। तहरीर लेकर पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ दबिश दी जा रही है।













