लंबे अंतराल के बाद विद्यालय में पुनः चहल-पहल शुरू
संकल्प सवेरा जौनपुर सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पठन-पाठन की शुरुआत हुई।कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के बाद आज पुनः विद्यालय में पठन-पाठन की शुरुआत हुई।पढ़ाई को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह दिखा।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने बताया कि कोविड महामारी गाइड लाइन को ध्यान में रखकर विद्यालय संचालन किया जा रहा है।इस समय कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएँ ही संचालित की जा रही हैं।
विद्यालय प्रांगण में शारीरिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता का पालन किया जा रहा है।हर कक्षा में हैंडसेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है।विद्यालय में आनेवाले हर व्यक्ति को सेनेटाइज किया जा रहा है।सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए विद्यालय को दो पालियों में चलाया जा रहा है।प्रधानाचार्य जी ने कहा कि प्रार्थना एवं आशीष में बहुत शक्ति होती है इसलिए हमें नित्य ईश्वर की प्रार्थना करनी चाहिए और अपने बड़ों से आशीष लेना चाहिए।इससे बड़े से बड़े संकटों से बचा जा सकता है।












