40 महाविद्यालयों की खत्म हो रही संबद्धता, विवि ने भेजा पत्र
जौनपुर,संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध 40 महाविद्यालयों की संबद्धता जून में खत्म हो रही है। अभी तक इन महाविद्यालयों ने संबद्धता के लिए आवेदन नहीं किया है। नया सत्र शुरू होने से पहले इन कालेजों ने संबद्धता का मानक पूरा नहीं किया तो छात्रों का दाखिला नहीं होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कालेजों को पत्र जारी कर दिया है।
प्राचार्य और प्रबंधक को जारी पत्र जारी में कहा गया कि ऐसे कालेज जिनकी संबद्धता 30 जून तक समाप्त हो रही है वे महाविद्यालय स्थायी संबद्धता के लिए 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर दें। संबद्धता लेने के बाद ही महाविद्यालय में शिक्षकों का अनुमोदन किया जाएगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर के मिलाकर 40 से अधिक ऐसे महाविद्यालय हैं, जिन्होंने स्थायी संबद्धता नहीं ली है। इन महाविद्यालय की अस्थायी संबद्धता 30 जून 2024 तक समाप्त हो रही है। इन काॅलेजाें में करीब 20 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे महाविद्यालय को स्थायी संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा अन्यथा इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संबद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है।
40 महाविद्यालयों को संबद्धता लेने के लिए पत्र भेज दिया गया है। संबद्धता के लिए आवेदन 28 फरवरी तक ऑनलाइन करना होगा। 30 जून 2024 के पहले समाप्त हो रही संबद्धता से पहले महाविद्यालय को अस्थायी संबद्धता लेनी होगी। अन्यथा की दशा में जिम्मेदारी महाविद्यालय की होगी।-महेंद्र कुमार, कुलसचिव, पूर्वांचल विश्वविद्यालय।