तहसील की समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल एस डी एम से मिला:
अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन:
संकल्प सवेरा,मछलीशहर।तहसील की समस्याओं को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुंवर भारत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह से मिलकर वार्ता किया।अधिवक्ताओं ने 11 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं ने असंक्रमणीय से संक्रमणीय,आदेश की लम्बित पत्रावलियों,धारा 32/38,24/41,34/35 में अनावश्यक विलम्ब,राजस्व कर्मियों में व्याप्त भ्रष्टाचार,तहसील में गन्दगी,
छुट्टा पशुओं सहित अन्य कई मुद्दों पर वार्ता किया।उपजिलाधिकारी,तहसीलदार सुदर्शन राम,नायब तहसीलदार मीना गौड़ ने मागों पर अमल करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री अवनींद्र दूबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर यादव,दिनेश चंद्र सिन्हा,अशोक श्रीवास्तव,प्रेम चंद्र विश्वकर्मा,आर पी सिंह,प्रेम बिहारी यादव,यज्ञ नारायण सिंह,इंदू प्रकाश सिंह,विनय पाण्डेय,सुरेन्द्र मणि शुक्ला,भरत लाल यादव आदि उपस्थित थे।












