जौनपुर में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन कार्यकाल पूरा, नहीं कराया गया चुनाव
संकल्प सवेरा, जौनपुर।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में बुधवार को अधिवक्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चुनाव न कराए जाने के विरोध में किया गया। अधिवक्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अनदेखी करार दिया और चुनाव अधिकारी पर निष्क्रियता का आरोप लगाया।
पूर्व महामंत्री आनंद मिश्रा ने आरोप लगाया कि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष और कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन जानबूझकर चुनाव प्रक्रिया में देरी की जा रही है। उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र की हत्या है। चुनाव अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं।”
अधिवक्ताओं का कहना है कि चुनाव समय सीमा के भीतर संपन्न न होने से बार एसोसिएशन की संवैधानिक मर्यादा भंग हो रही है। उन्होंने तत्काल चुनाव कराने की मांग की और कहा कि नवंबर में कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव होना चाहिए था।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर चुनाव नहीं कराए गए तो विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया का पालन न करना बार एसोसिएशन के लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। चुनाव अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए अधिवक्ताओं ने मांग की कि चुनाव की तारीख जल्द घोषित की जाए और बार एसोसिएशन के संचालन में पारदर्शिता लाई जाए।