प्रयागराज चार मेडिकल कॉलेजों में सीमा से अधिक आरक्षण देने पर अधिवक्ता जैनेंद्र पांडेय ने चीफ स्टैंडिंग कौंसिल ऑफ यूपी एवं एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया की बोलती बंद कर दी।
22 जनवरी 2021 को चार राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर, कन्नौज, जालौन एवं सहारनपुर में नीट परीक्षा के द्वारा 50 % से अधिक एडमिशन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के विद्वान न्यायाधीश ने मुख्यसचिव शिक्षा एवं चिकित्सा से काउंटर एफिडेविट दायर करने को कहा।
ज्ञातव्य है कि वादी साक्षी सिंह एवं शिवदीप मिश्रा के मामले में सुनवाई के दौरान वादी के अधिवक्ता जैनेंद्र पांडेय ने सरकारी वकीलों की फौज जिसमें चीफ स्टैंडिंग कौंसिल ऑफ यूपी एवं एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया भी थे से प्रश्न किया कि संविधान के किस नियम से इन मेडिकल कालेजों में 90 % आरक्षण दिया जा रहा है तो ये सभी अधिवक्ता निरुत्तर हो गए।
कोर्ट ने मुख्यसचिव शिक्षा एवं चिकित्सा को तीन हप्ते के अंदर काउंटर एफिडेविट दायर करने को कहा।शुरुआती दौर में यह वादी साक्षी सिंह एवं शिवदीप मिश्र की जीत ही है।विद्वान न्यायधीश तीन हप्ते बाद इसपर अंतिम निर्णय सुनाएँगे।












