मन्दिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया

बदलापुर। जौनपुर । क्षेत्र के ग्रामपंचायत ऊदपुरगेल्हवा की मौर्या बस्ती में स्थित भगवान शिव के मन्दिर की जमीन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गये अतिक्रमण को तहसील प्रशासन ने बुधवार को खाली करा दिया । इस दौरान मौके पर हड़कम्प मंच गया।
मौर्या बस्ती के बारह से अधिक लोगों ने एसडीएम सन्तवीर सिंह को जनता दर्शन के दौरान इस बात का लिखित शिकायती प्रार्थनापत्र सौंपा कि गांव के अच्छेलाल ,
राजेश ,बंशराज आदि ने दो वर्ष से अवैध कब्जा करनें के साथ ही वहीं बैठ कर मांस मदिरा का सेवन करते हैं । प्रार्थनापत्र को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तहसीलदार राकेश कुमार तथा थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा को अविलम्ब अतिक्रमण हटानें का निर्देश दिया । एसडीएम के निर्देशन के बाद तहसीलदार राकेश कुमार हल्का लेखपाल चन्द्रशेखर तथा अतुल तिवारी के साथ पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गये ।
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को कब्जे से बेदखल करा दिया ।












