मछलीशहर । स्थानीय थाना क्षेत्र के जमालपुर (रामनगर) गांव मे मछलीशहर से मडियाहू मार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से सड़क पर गिर जाने से एक अधेड की मौत हो गयी। उसे तत्काल स्थानीय सीएचसी लाया गया जहाँ उपचार से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया।
ग्राम सिंगूलपुर थाना मडियाहू निवासी राजमणी सरोज (50) पुत्र बाबुराम सरोज बाइक से किसी काम से मछलीशहर आएं थे। काम निपटा कर वह पल्सर बाइक घर जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह जमालपुर गाॅव के रामनगर के पास पहुँचे थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। वह बाइक सहित सड़क पर गिर गये। सिर मे गंभीर चोट लग गई जिससे मौके पर उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने उन्हें सीएचसी ले गई जहाँ पर मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस परिजनों को सूचना दे कर शव थाने लाकर पंचनामा कर कार्रवाई मे जुटी।