मड़ियाहूं –अपर आयुक्त वाराणसी मंडल जितेंद्र मोहन सिंह ने मड़ियाहूं तहसील कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया वार्षिक निरीक्षण के दौरान हर विभाग की एक- एक पत्रावली की गहनता से जांच किया खतौनी कार्यालय में खामियां मिलने पर कार्यालय प्रभारी को अविलंब सही करने का निर्देश दिया तत्पश्चात अपर आयुक्त और उप जिला अधिकारी केके मिश्र नगर पंचायत कार्यालय मड़ियाहँ का निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर इन्होंने ई ओ कार्यालय में बने शौचालय का भी निरीक्षण किया खराब पड़ी नल की टोटी को ठीक करवाने का निर्देश दिया सफाई कर्मियों का नाम व मोबाइल नंबर पूरे नगर में बोर्ड पर डिस्प्ले करने का तत्काल निर्देश दिया जब शिवाजी नगर रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे जाम के बारे में पूछा तो नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना ने बताया कि डिवाइडर स्वीकृत हो चुका है निर्माण कार्य शुरू होने वाला था किंतु कुछ लोगों के विरोध के कारण कार्य रुका हुआ है एक बार फिर से नगर के संभ्रांत लोगों से बैठक कर डिवाइडर निर्माण में सहयोग मांग करके शीघ्र पूरा कराया जाएगा ई ओ संजय कुमार इस मौके पर उपस्थित नहीं थे अभी तक टेंडर न प्रकाशित किए जाने को लेकर अपर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त किया और कहा कि इसी सप्ताह हर हाल में समस्त कार्यों का टेंडर अखबारों में प्रकाशित हो जाना चाहिए।











