रिपोर्ट जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति मोहरियाव का शुभारंभ पूर्व प्रत्याशी मुगराबादशाहपुर अजय शंकर दूबे अज्जू भैया के कर कमलों द्वारा हुआ. यह रामलीला विगत 29 वर्षों से क्षेत्रीय लोगों में भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन लीला का एक संदेश प्रतिवर्ष देता आ रहा है विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह पूर्वक सभी कलाकार अपने कलाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अजय शंकर दुबे अज्जू भैया ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन लीला को देख हम सभी को अपने जीवन में भी धारण करना चाहिए भगवान श्री राम बड़े ही दयालु थे उनके जैसा राजा बहुत ही कम राज्यों में हुआ करते थे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी ने बहुत सारे संघर्ष किए थे. वहीं पर रामलीला का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी के आरती करने के बाद हुआ. इस अवसर पर महामंत्री भास्कर मणि तिवारी, अध्यक्ष सूर्यमणि दूबे, डायरेक्टर सोनू तिवारी एडवोकेट, मोनू तिवारी, बाबा मिश्रा, इंद्रजीत पटेल, कप्तान तिवारी, मोनू मिश्रा, सुनील सरोज आदि उपस्थित रहे.












