सुइथाकला, जौनपुर ।पुलिसअधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में अपराधियों तथा अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस को थाना क्षेत्र के अतरौड़ा गांव के पास विगत मंगलवार को सरसों के खेत में मिली महिला के लाश के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। विवाहिता की हत्या के मामले में बताया जा रहा है कि पत्नी को कोई संतान न होने पर दूसरी शादी करने के लिए पति ने हीं अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।मृतका की शादी लगभग 8वर्ष पहले हुई थी,पति की बेरुखी से मृतका 1साल से अपने मायके अतरौड़ा में रह रही थी।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों ,वाहनों एवं वांछितों की तलाश में शुक्रवार को सुबह में गस्त कर रही थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हत्या के मामले में आरोपी वांछित अभियुक्त लाल रंग की मोटरसाइकिल से बीबीगंज की तरफ से थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव में अपनी बहन के यहां जा रहा है।सूचना पर तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी,उप निरीक्षक रामबिलास व हेडकांस्टेबल लालबहादुर यादव तथा कांस्टेबल अरूण कुमार ,हरेन्द्र कुमार व अमरजीत यादव के साथ गुड़बड़ी चौराहे पर पहुंचकर आरोपी का इन्तजार करने लगे ।कुछ ही देर बाद मोटरसाइकिल सवार उक्त आरोपी जैसे ही चौराहे पर पहुँचा तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम पता रामनरेश पुत्र रामचन्द्र आजमगढ़ जिले के पवईं थाना क्षेत्र के मझरिया गांव का बताया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मृतका का मोबाइल भी बरामद हुआ। गौरतलब हो कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में मु0अ0 संख्या 22/020 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302, 201आई पी सी के तहत अभियोग पंजीकृत है।प्रकरण में पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया।