फसल पर केमिकल छिड़ककर नष्ट करने का आरोप
रिपोर्ट देवेंद्र यादव
जौनपुर,संकल्प सवेरा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के परसनी गांव में सरसों की फसल पर केमिकल छिङकर नष्ट करने का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार परसनी गांव के निवासी विनोद यादव की एक एकड़ सरसों की फसल है, जो फसल अच्छी थी। विनोद यादव का आरोप है कि कुछ विरोधियों ने फसल पर रात में केमिकल छिङक दिया। जिससे सुबह फसल पूरी तरह से मुरक झुलस कर गिरने लगी है। झुलसने के कारण फसल नष्ट होती जा रही हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने सरायख्वाजा पुलिस को नामजद तहरीर में दिया ।
पड़ोसियों के ऊपर फसल नासक केमिकल डालने का आरोप लगाया। कहां की पडोसी दबंगो ने पुरानी रंजीश को लेकर फसल पर केमिकल छिड़ककर उसे नष्ट किया है।
पीडित ने आरोप लगाया कि की फसल में हजारों रुपए की लागत लगे थे अब जो पूरी तरह से डूब गई है वह पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया है ।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह ऊपर के दरवाजे को खटखटायेगे ।












