मछलीशहर। मीरगंज थानाअन्तर्गत ग्राम भटहर निवासी एक मृतक की विधवा ने गाँव के ही एक परिवार पर अपने पति के सर्विस फण्ड का लाखों रूपया धोखाधड़ी करके हडपने का आरोप लगाते हुये न्यायालय मे वाद दर्ज कराया है।न्यायिक मजिस्ट्रेट दितीय के न्यायालय ने पर्याप्त सबूतो के दृष्टिगत पीडिता का वाद स्वीकार करके अभियुक्तो को तलब करने का आदेश दिया है।
ग्राम निवासी विश्वनाथ मौर्या की पत्नी कबूतरा देवी ने 156 (3) के तहत न्यायालय मे परिवाद दर्ज कराकर कहा है कि गाँव का ही एक परिवार उनके वृद्ध पति के जीवनकाल मे उनकी अत्यधिक सिधाई ( सीधापन ) का भरपूर फायदा उठाते हुये ना सिर्फ उनसे सम्पूर्ण चल अचल सम्पत्ति का वसीयत नामा करवा लिया बल्कि अपने परिवार की महिला के नाम बैनामा भी करवा लिया।इतना ही नहीं उनके बैंक बैलेस मे जमा सर्विस फण्ड का 16 लाख रूपया भी उनकी मौत के पहले और बाद मे कई चेको के जरिए निकाल लिया । विश्वनाथ की मृत्यु 20-08-19 को हुई और उनकी मृत्यु के एक दिन बाद ही पाॅच लाख रूपया जरिए चेक निकाला गया। पीडिता का कहना है कि पति का बैंक बैलेस 16 लाख से मात्र 78रूपया कर दिया गया जिसके कारण पति की मृत्यु के बाद वह दर दर की ठोकर खा रही है।