मछलीशहर ।बीते वर्ष नगर में 16 नवंबर को एक्सिस बैंक लूट की घटना के एक आरोपित के घर की कोतवाली पुलिस ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। घर की कुर्की की सूचना पर दबाव में आये आरोपित ने गुरुवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया।
सुल्तानपुर जिला करौंदी थाना क्षेत्र के नारायनपुर गाँव निवासी अजहर उर्फ अजरुद्दीन पुत्र मोबीन उर्फ मोहिब 16 नवंबर को नगर के चूँगी चौराहे पर हुई एक्सिस बैंक लूटकांड का आरोपित था। आरोपित के खिलाफ न्यायालय द्वारा कई बार गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था। किन्तु वह हाजिर नही हुआ। वह लगातार फरार चल रहा था। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस उसके घर पहुंच कोर्ट के आदेशानुसार कुर्की की उदघोषणा के साथ कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। कुर्की की सूचना की प्रक्रिया की जानकारी आरोपित को होते ही गुरुवार वह जौनपुर के दीवानी न्यायालय में पहुंचकर आत्मसमपर्ण कर दिया। आरोपित सरेंडर की सूचना कोतवाल दिनेश कुमार पांडे ने दी।












