जल्द ही जनपद के दंत चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर किये जायेंगे सार्वजनिक
जौनपुर। जिले के वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं विद्या डेण्टल हास्पिटल रिसर्च एण्ड ट्रामा सेंटर के अधिष्ठाता व डेण्टल स्टडी ग्रुप के संस्थापक डा. सौरभ उपाध्याय ने कहा है कि बड़ा दुखद है कि एक तरफ चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जिन्दगी सुरक्षित करने के लिए उनके दरवाजे तक जा रहे हैं। वहीं उन लोगों द्वारा चिकित्सकों व पुलिस पर थूकना, चिकित्सकों पर पत्थर बरसाना बहुत ही गलत व बेहद शर्मनाक है। इससे ज्यादा बेहशीपन शायद असंभव है। डा. सौरभ ने कहा कि वर्तमान में परिस्थितियां बेहद विषम है। इन्फेक्शन होने का खतरा ज्यादा है। लिहाजा बहुत ही गंभीर स्थितियों में ही दंत चिकित्सकों के पास जायें। अन्यथा अपने घरों में रहें। हाथ लगातार साबुन से धोते रहें। हो सके तो सैनिटाइजर का उपयोग करें। मास्क हमेशा लगाकर रखें। उन्होंने दंत चिकित्सकों से अपील किया है कि अपने मरीजों को फिलहाल मोबाइल पर ही परामर्श दें ताकि उनकी तत्कालिक समस्याओं का समाधान भी हो सके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपाल हो सके। जल्दी ही डेण्टल स्टडी ग्रुप जौनपुर द्वारा जनपद के दंत चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किये जायेंगे।