पहली प्रयास में नीट की सफलता प्राप्त
संकल्प सवेरा करंजाकला क्षेत्र के स्थिर हमजापुर गाँव निवासी जयहिंद यादव की बेटी आस्था यादव नीट सफलता कर अपने माता पिता के सपनो को साकार किया है। आस्था यादव पहली बार में ही नीट में उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता और गाँव का नाम रोशन किया उन्होंने कैटेगरी रैंक में 3731 अंक के साथ ऑल इंडिया 9867 रैंक किया है।
सफलता का श्रेय अपने माता को दिया साथ में भाई अभिषेक यादव इस उपलब्धि पर परिवार में दीपावली से पहले दीपावली का जश्न है।शुभचिंतकों ने घर पहुँच कर बधाई दी। उनकी माता ने खुशी से सभी का मुंह मीठा कराया












