आम आदमी पार्टी का जनाधार लगातार बढ रहा हैः विनोद सिह
संकल्प सवेरा जौनपुर जौनपुर सदर प्रत्याशी विनोद कुमार सिह वत्स ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं और निवासियों को महंगे बिजली से काफी परेशानी है। स्थानीय लोग आम आदमी पार्टी के कामों से पहले से परिचित हैं और वे खुद चाहते हैं कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। इसकंे पूर्व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशि का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी रहा। सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जौनपुर सदर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।
366 सदर विधानसभा में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विनोद कुमार सिह वत्स ने लोगों से मुलाकात की। साथ ही पार्टी की नीतियां और दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताईं। इसी तरह जौनपुर सदर प्रत्याशी विनोद कुमार सिह वत्स ने नगर शकरमंण्डी,कुत्तुपुर,खानपुर अकबर मेहरावा,इटौरी,मनिया,सुल्तानपुर हाय बोदकपुर, ईमामपुर, गभिरन,बहरीपुर अमरेथुआ खेतासराय समेत आदि गावां मे जाकर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर आम आदमी पार्टी के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।
क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों के बीच जाकर विनोद कुमार सिह वत्स ने सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और इनके निराकरण का आश्वासन दिया। विभिन्न क्षेत्र के स्थानीय युवाओं ने आम आदमी पार्टी के प्रचार में शामिल होकर प्रदेश की भ्रष्ट व्यवस्था को बदलने की लड़ाई में शामिल होने की इच्छा जताई और उन्होंने बताया कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार जो काम कर रही है वैसा ही काम जौनपुर में भी होना चाहिए।