श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट घोटाले पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
संकल्प सवेरा,जौनपुर : आम आदमी पार्टी केराकत विधानसभा अध्यक्ष पंकज चौहान की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकट मोचन मंदिर केराकत सामने धरना प्रदर्शन किया ।
हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट में हुए घोटाले की पोल खोल दी है एवं जमीन खरीद समेत अन्य दस्तावेज साझा किए हैं ।
श्संजय इस मामले की CBI जाँच चाहते हैं परन्तु भाजपा सरकार को इसमें कोई भी घोटाला नहीं दिखती एवं किसी भी प्रकार की जाँच से कतराती दिख रही है जिससे पार्टी के कार्यकर्ता, श्रद्धालुओं एवं अन्य साधुओं के मध्य आक्रोश व्याप्त है ।
उधर हनुमानगढ़ी व रामलला के मुख्य पुजारी नें भी इस जमीन खरीद पर सवाल उठाए हैं कि महज पाँच मिनट में दो करोड़ की जमीन साढ़े अट्ठारह करोड़ की कैसे हो जाती है,
जमीन की रेट में पाँच लाख पचास हज़ार रुपये प्रति सेकेंड की बढ़ोत्तरी इतिहास में आजतक कभी नहीं हुई । केराकत में पंकज चौहान व कार्यकर्ताओं ने धरना कार्यक्रम सम्पन्न कराने के बाद हनुमान मंदिर जाकर हनुमान जी से भी प्रार्थना की ।
पत्रकारों से बातचीत में पंकज चौहान जी ने कहा कि ‘घोटाले का आरोप ट्रस्ट पर है पर सफाई देने भाजपा आ रही है, आरोप विहिप पर है पर जाँच कराने के भाजपा भाग रही है, मोदी जी ये चोर-चोर मौसेरे भाई वाला खेल पूरा देश समझ चुका है ।
जैसे हाथरस में बलात्कारी को बचाने के लिए आपकी पूरी पार्टी खड़ी थी ऐसे ही अब श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के घोटालेबाजों के समर्थन में भाजपा खड़ी है । विपक्षी नेताओं के घरों पर आप बिना सबूत के ही छापा मरवा देते हैं, यहाँ मैं सबूत दे रहा हूँ
अगर आपके दिल में रामलला के लिए जरा सा भी आदर है तो कराइए जाँच पूरा देश जानना चाहता है कि इस घोटाले का पैसा किसके-किसके बीच बँटा है ।’
पंकज चैहान के साथ इस धरने में विकाश कौशल जी(किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष),कमलेश भारती जी विंध्यवासिनी उपाध्याय जी,विशाल सोनी जी,धर्मेंद्र भारती जी विशाल पासवान,,मनीष यादव,यूथ विंग,रोहित यादव,अरविंद यादव,रविंद्र यादव जी,सुजीत कान्नूजिया,रफीक हाशमी …… एवं अन्य तमाम साथी उपस्थित थे ।












