आम आदमी पार्टी ने प्रदीप मिश्रा को जफराबाद विधान सभा सीट से बनाया प्रत्याशी,
संकल्प सवेरा जौनपुर। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा 2022 चुनाव के लिए जिले की तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 अनुराग मिश्रा ने बताया कि जफराबाद से प्रदीप मिश्रा, शाहगंज से विनोद प्रजापति और मल्हनी सीट पर जिया लाल प्रजापति को उम्मीद्वार घोषित किया गया है। जल्द ही अन्य सीटो पर प्रत्याशियों को उतारा जायेगा।
जफराबाद विधानसभा के ग्राम गजना गोपालपुर के मूल निवासी प्रदीप मिश्र ने फार्मास्यूटिकल कंपनियों में बड़े पदों पर कार्य किया है और वर्तमान में इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे हैं। बीएससी, एलएलबी, एमबीए व बीएड की शैक्षिक योग्यता रखने वाले प्रदीप मिश्रा अन्ना आंदोलन से जुड़े रहे।
आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी में पीएसी सदस्य रहे तथा एक समाजसेवी कार्यक्रम “मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी” भी चलाते हैं, जिनमें उन्होंने परोक्ष अपरोक्ष रूप से समाज के सहयोग से 300 से ज्यादा उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को डेक्स बेंच पर बैठा दिया है।
कोरोना काल में लाकडाऊन के दौरान लगातार 48 दिन तक सैकड़ों लोगों को भोजन कराया। गरीब लड़कियों की समाज के सहयोग से शादी करवाई, नि: शुल्क गरीब बच्चों को किताबें उपलब्ध कराई और करोना कॉल में डॉक्टरों का पैनल बनाकर ऑनलाइन मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई।